भोपाल : केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में विदेशी मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है, जो कि पाकिस्तान परस्त हैं और देश के खिलाफ लोगों को भड़काते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिए पहले बच्चों का रोजगार छीनते हैं, संसाधनों का उपयोग करते हैं, फिर देश के खिलाफ आंदोलन करते हैं और पाकिस्तान की मदद करते हैं। उन्होंने देसी मुसलमानों से निवेदन किया कि वे विदेशी मुसलमानों को संरक्षण न दें, क्योंकि उनके कारण ही इन्हें चिह्नित करने में दिक्कतें आ रही हैं।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के प्रवास दौरान अनूपपुर जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी अमरकंटक में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वे यहां मप्र की जीवन दायिनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को कहा कि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में अवैध घुसपैठ की स्थिति चिंता का विषय है और इसपर गंभीरता से जांच की जरूरत है। अमरकंटक में मुस्लिम आबादी बढ़ने को लेकर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा “मैं अमरकंटक लगभग 25 सालों से आ रहा हूं। जब मैं पहली बार 1998 में आया था, तब यहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं था। अब यह अचानक कैसे बढ़ गए?
उन्होंने कलेक्टर से बाहरी लोगों की जांच करने की मांग की, साथ ही देश के मुसलमानों से अपील की कि वे इन घुसपैठियों को संरक्षण न दें। उन्होंने बिहार में अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ का जिक्र करते हुए बताया कि वहां एक जिले में ‘देसी मुसलमान’ से ज्यादा ‘विदेशी मुसलमान’ हो गए हैं, खासकर बिहार के पूर्वांचल में। उन्होंने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिए पहले बच्चों का रोजगार छीनते हैं, संसाधनों का उपयोग करते हैं, फिर देश के खिलाफ आंदोलन करते हैं और पाकिस्तान की मदद करते हैं। उन्होंने देसी मुसलमानों से अपील की कि यदि कोई विदेशी मुसलमान आता है, तो वे इसकी सूचना अपने जिलाधिकारी को दें। गिरिराज सिंह ने कहा वे बिहार में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पहचान करवाएंगे। बिहार में नई सरकार बनते ही घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की
इससे पहले केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की देश तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वसीम अहमद भट्ट, राहुल पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि,पुजारीगण, पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी, आमजन उपस्थित थे।
स्थानीय शिल्प कलाओं का किया निरीक्षण, शिल्पकारों को तकनीकी व मार्केट लिंक उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरकंटक में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही गोड़ी पेंटिंग एवं अन्य हस्तशिल्प कलाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिल्पकारों से सप्ताह में किए जाने वाले कार्य घंटे, मासिक आय तथा उत्पादन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कारीगरों से कहा कि पारंपरिक कलाओं को सुरक्षित रखते हुए उनमें तकनीकी नवाचार जोड़ने से गुणवत्ता में सुधार और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाई जा सकती है।
केन्द्रीय मंत्री सिंह ने लकड़ी के कला उत्पादों में उपयोग होने वाली विभिन्न लकड़ियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और कारीगरों के कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी सेंटर जैसे साझा कार्यस्थलों पर काम करने से उत्पादन लागत कम होती है और कलाकारों को बेहतर मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने कारीगरों को मार्केट लिंक उपलब्ध कराने तथा उनके उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान कारीगरों ने भी अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया, जिनके निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal