इंटीग्रेटेड मेनोपॉज केयर रिसर्च के लिए सफदरजंग अस्पताल और सीसीआरएएस-सीएआरआई के बीच करार

नई दिल्ली : वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग हॉस्पिटल ने मंगलवार को आयुष मंत्रालय के सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरएएस) के तहत सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएआरआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस सहयोग का उद्देश्य मेनोपॉज केयर को बेहतर बनाने पर केंद्रित वैज्ञानिक, साक्ष्य-आधारित आयुर्वेद अनुसंधान को आगे बढ़ाना है।

 

मेनोपॉज से गुजर रही महिलाओं को आम तौर पर हॉट फ्लश, अनिद्रा, थकान, वजाइनल ड्राइनेस, मूड में उतार-चढ़ाव, एंग्जायटी और याददाश्त से संबंधी समस्याओं जैसे लक्षण अनुभव किए जाते हैं। सुरक्षित और सहायक उपचार विकल्पों में बढ़ती रुचि ने कई महिलाओं को आयुर्वेद सहित समग्र दृष्टिकोण तलाशने के लिए प्रेरित किया है।

 

इस मौके पर वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि अगर एलोपैथिक इलाज के साथ-साथ आयुर्वेदिक इलाज को समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो मेनोपॉज वाली महिलाओं को बहुत फ़ायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ आयुर्वेदिक दवाएँ, जिनमें मेटल होते हैं, उन्हें एक्सपर्ट्स की कड़ी निगरानी में लेना चाहिए ताकि वे सुरक्षित और असरदार रहें।

 

सीएआरआई के संस्थान प्रभारी डॉ. हेमंत पानीग्रही ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आयुष मंत्रालय की शीर्ष अनुसंधान संस्था के रूप में सीसीआरएएस दशकों से आयुर्वेद में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में आयुर्वेद इकाई वर्ष 1996 से कार्यरत है और रोगी देखभाल तथा सहयोगात्मक अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने आगे कहा, “साक्ष्य-आधारित आयुर्वेद को वैश्विक स्वीकृति मिल रही है, और यह साझेदारी एकीकृत अनुसंधान विधियों को और मजबूत करेगी तथा जन देखभाल को आगे बढ़ाएगी।”

 

यह सहयोग वैज्ञानिक रूप से मान्य, सुरक्षित और प्रभावी आयुर्वेदिक उपचारों को डिजाइन करने पर केंद्रित है, जो मॉडर्न मेनोपॉज केयर के पूरक होंगे। इस पहल से रोगियों के परिणामों में सुधार होने, अनुसंधान क्षमता का विस्तार होने और समग्र स्वास्थ्य समाधानों तक व्यापक पहुँच मिलने की उम्मीद है।

 

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. शिवशंकर राजपूत और प्रोफेसर उपमा सक्सेना ने डॉ. चारु बाम्बा (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. श्वेता माता और डॉ आशिमा जैन भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com