राम मंदिर के शिखर के साथ ही अन्य सात मंदिरों पर भी ध्वज पताका फहराई जाएगी : नृपेंद्र मिश्र

अयोध्या : राम नगरी अयाेध्या में आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराने का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इस संदर्भ में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को बताया कि शेषावतार मंदिर और परकोटा क्षेत्र के छह पंचायती मंदिरों पर भी ध्वज पताका फहराई जाएगी। ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।

 

उन्होंने बताया कि धर्म ध्वज पताका का दो बार सफल ट्रायल किया जा चुका है। सभी तकनीकी तैयारियां राम मंदिर निर्माण समिति की देखरेख में पूरी कर ली गई हैं। पताका 11 मीटर चौड़ी और 22 मीटर लंबी है, जिसे रस्सी, पुली और मशीन के द्वारा शिखर तक ले जाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। 25 नवंबर को ध्वजारोहण के चलते श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन नहीं मिल पाएंगे। 26 नवंबर को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हाेने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com