भूपति ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा, गंभीरता से सोंचे और मुख्यधारा में लौटे

बीजापुर : कुख्यात नक्सली माड़वी हिडमा सहित शीर्ष औडर के नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन में दहशत व्याप्त है। जिसके चलते अब पूर्व में आत्मसमर्पित नक्सली लीडर भूपति ने साथियों को भी समर्पण करने की अपील की हैं। इसी बीच भूपति का एक वीडियो आज सामने आया है। जिसमें भूपति ने कहा कि हथियारों के साथ हमने बहुत कुछ खो दिया है, जिसके कारण हमें बहुत नुकसान हुआ है। अब देश और दुनिया बदल गई है, जिसके कारण अब हथियार के साथ लड़ाई लड़ना संभव नहीं है।

 

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब समय के हिसाब से हथियार को छोड़कर संविधान को अपनाना चाहिए। इसके अलावा अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भूपति ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि, सभी इस विषय आर गंभीरता से सोंचे और मुख्यधारा में लौट जाए। इससे पहले भी मैंने अपील की थी और आज भी कर रहा हूं। इसलिए हथियार छोड़कर आम जनता के बीच में आ जाए और संविधान के हिसाब से चले।

 

आत्मसमर्पित नक्सली लीडर भूपति ने कहा कि मुठभेड़ में हिडमा समेत अन्य नक्सलियों के मारे जाने की खबर चिंतनीय है। हम लोगों ने डेढ़ महीने पहले ही हथियार छोड़ दिया था, क्योंकि बदली हुई परिस्थितियों में हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते थे। जिसके कारण अब हम आम लोगों की तरह सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं। इसी तरह से अन्य नक्सली भी जनता के मुद्दों को लेकर संविधान के दायरे में काम कर सकते हैं।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि, कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत के बाद अब नक्सलवाद की कमर टूट गई है। एक बार फिर आंध्र प्रदेश मारेडुमिली जंगल में आज बुधवार काे हुई मुठभेड़ में 7 और नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है, इनमें शीर्ष नक्सली कैडर के मेटूरू जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर और अल्लूरी- भद्राद्री मंडल सचिव, आज़ाद मार गिराया गया है। इसी जगह पर मंगलवार को हिड़मा भी ढेर हुआ था। आज 4 पुरुष और 3 महिला नक्सली के शव बरामद हुआ है। आज बुधवार काे तेलंगाना पुलिस ने 50 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नक्सलियों के 3 एसजेडसीएम, 5 डीवीसीएम मेम्बर, 19 एसीएम, पीपीसीएम, और 23 पार्टी सदस्य शामिल है। सभी गिरफ्तार नक्सली बीजापुर के पामेड़ क्षेत्र में सक्रि

य थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com