नई दिल्ली : बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीमन गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की। 38 वर्षीय रहीम ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह यह कारनामा करने वाले बांग्लादेश के पहले, और दुनियाभर के 11वें खिलाड़ी बन गए।
सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी रहीम ने अपनी पारी में कई आकर्षक चौके लगाए और 195 गेंदों में शतक पूरा किया। उनके इस शतक ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के उन चुनिंदा दिग्गजों की सूची में शामिल कर दिया, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतकीय पारी खेली है।
100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ों की पूरी सूची:
कॉलिन कौड्रे (इंग्लैंड) – 104 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 11 जुलाई 1968
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) – 145 बनाम भारत, लाहौर, 1 दिसंबर 1989
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) – 149 बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्ज़, 12 अप्रैल 1990
एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) – 105 बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 3 अगस्त 2000
इंजमाम-उल-हक़ (पाकिस्तान) – 184 बनाम भारत, बेंगलुरु, 24 मार्च 2005
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 120 और 143* बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी, 2 जनवरी 2006
ग्रेम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) – 131 बनाम इंग्लैंड, लंदन, 19 जुलाई 2012
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 134 बनाम श्रीलंका, जोहान्सबर्ग, 12 जनवरी 2017
जो रूट (इंग्लैंड) – 218 बनाम भारत, चेन्नई, 5 फरवरी 2021
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 200 बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 26 दिसंबर 2022
मुश्फिकुर रहिम (बांग्लादेश) – 100* बनाम आयरलैंड, मिरपुर, 19 नवंबर 2025
मुश्फिकुर का यह शतक न सिर्फ उनकी काबिलियत और अनुभव का प्रमाण है, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट
के लिए एक ऐतिहासिक पल भी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal