नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज मजबूती नजर आ रही है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में सिर्फ 3,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। आज के इस उछाल के कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,68,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,74,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत उछल कर 1,65,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में भी चांदी 1,64,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1, 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 1,65,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,64,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 1,73,000 रुपये के स्तर पर आ गई है।
बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव की वजह से फिलहाल चांदी में जोखिम काफी बढ़ गया है। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम थोड़ा घटे जरूर हैं, लेकिन मार्केट सेंटिमेंट्स अभी भी हाई बने हुए हैं। इस वजह से इस चमकीली धातु की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में अभी किसी भी तरह का निवेश करने से बचना चाहिए, अन्यथा निवेशकों को नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal