‘दो दीवाने सहर में’ की रिलीज डेट आई सामने

फिल्मकार संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा में अपने भव्य सेट, शानदार विजुअल्स और सूक्ष्म कलात्मकता के लिए विशेष पहचान रखते हैं। ‘देवदास’, ‘रामलीला’, ‘पद्मावत’ और हालिया प्रशंसित सीरीज ‘हीरामंडी’ जैसी बेहतरीन प्रस्तुतियों के बाद दर्शक उनकी अगली बड़ी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कई लोगों को लग रहा था कि उनकी अगली रिलीज़ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वाणी कपूर स्टारर ‘लव एंड वॉर’ होगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है। लेकिन भंसाली का अगला सिनेमाई प्रोजेक्ट इससे अलग है, वह है ‘दो दीवाने सहर में’।

 

वैलेंटाइन डे पर आएगी रोमांटिक फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’

 

भंसाली प्रोडक्शंस ने इस नए प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा एक टीज़र वीडियो के साथ की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “दो दिल, एक शहर और एक अपूर्ण पूर्ण प्रेम कहानी! इस वैलेंटाइन डे, इश्क़ से इश्क़ हो जाएगा!” फिल्म में मुख्य भूमिकाएं सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर निभा रहे हैं, जो पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे। यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक ताज़ा और युवा रोमांटिक पेयरिंग साबित हो सकती है।

 

इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली नहीं, बल्कि ‘मॉम’ फेम निर्देशक रवि उदयवार कर रहे हैं। उनकी संवेदनशील और सशक्त निर्देशन शैली को देखते हुए उम्मीद है कि यह फिल्म कहानी और भावनाओं के स्तर पर दर्शकों को गहराई से जोड़ पाएगी। भंसाली इस फिल्म में निर्माता की भूमिका में रहेंगे, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं कि विज़ुअल ट्रीट, संगीत और संवेदनशीलता का मेल देखने को मिलेगा। ‘दो दीवाने सहर में’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैलेंटाइन वीक के आसपास रिलीज़ होने के कारण फिल्म को युवा दर्शक वर्ग और कपल ऑडियंस से खासा ध्यान मिलने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com