मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ इसके मुख्य कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों के बीच चर्चा में रही। अब लंबे समय से ऐसी अफवाह है कि दोनों रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अनीत के जन्मदिन पर अहान की मौजूदगी और दोनों की साथ में वायरल तस्वीरों ने इन कयासों को और हवा दी है। इस बीच करण जौहर ने भी इस संभावित रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है।
करण जौहर बोले
दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने अहान और अनीत को “बॉलीवुड का अगला आईटी कपल” बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। करण बोले, “अगर वे डेट कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता, क्योंकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।” भले ही करण ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन फैन्स का मानना है कि उन्होंने इशारों में इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी और वैश्विक स्तर पर 570.67 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन करने में सफल रही। करण जौहर ने दोनों कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा, “वे पहले सुपरस्टार नहीं थे, अब सुपरस्टार बन गए हैं।” जहां अहान, अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आएंगे और उनके साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका निभाएंगी, वहीं अनीत मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी ‘शक्ति शालनी’ का हिस्सा बन चुकी हैं।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal