Bulandshahar घटना में अनावश्यक किसी संगठन का नाम उछालना ठीक नहीं : विहिप

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बुलंदशहर में गत तीन दिसंबर को हुई दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते गुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और गांव के एक युवक सुमित हत्या पर बुधवार को खेद जताया। इसके साथ ही विहिप ने कहा है कि इस घटना के पीछे अनावश्यक रुप से किसी संगठन का नाम उछालना ठीक नहीं है। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में हत्या का कोई स्थान नहीं हो सकता लेकिन जिस ढंग से मीडिया के एक वर्ग ने इस दुर्घटना को एक विचारधारा विशेष पर थोपने का प्रयास किया है और तथ्यों को जांचने पर यह पाया गया कि सत्य इनसे कहीं अलग है, उचित नहीं है। विहिप ने इसे षड्यंत्र बताते हुए इसकी घोर निंदा की| विहिप ने सभी मीडिया वर्गों व समाज के लोगों से अपील की है कि अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं, एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने वाली है| उससे पहले किसी व्यक्ति या किसी संगठन का नाम न तो अनावश्यक रूप से उछालें और न ही मीडिया ट्रायल करें। कल कई चैनलों पर बहस के द्वारा यह तथ्य भी सामने आया कि एक ऐसे व्यक्ति को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ा जा रहा था जिसका विश्व हिंदू परिषद से कोई संबंध था ही नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com