राष्ट्रपति के आगामी प्रदेश दौरे सहित अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा
लखनऊ : प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से बुधवार को राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के आगामी 9 एवं 10 दिसम्बर, 2018 केे दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर चर्चा की तथा तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को गोरखपुर कार्यक्रम हेतु आमंत्रित भी किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के फाउन्डर्स वीक कार्यक्रम सहित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने प्रदेश से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से ‘गीत रामायण’ के आयोजन पर भी चर्चा की। मराठी ‘गीत रामायण’ के रचियता स्व. जी0डी0 माडगुलकर एवं गायक स्वर्गीय सुधीर फड़के की जन्मशती के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रद्धांजलि स्वरूप गीत रामायण पर दो-दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वाराणसी में यह कार्यक्रम 10-11 जनवरी 2019, आगरा में 13-14 जनवरी 2019 तथा मेरठ में 16-17 जनवरी 2019 को होगा, जिसमें स्वर्गीय जी0डी0 माडगुलकर के पुत्र श्री आनन्द माडगुलकर तथा स्वर्गीय सुधीर फड़के के पुत्र श्रीधर फड़के अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 जनवरी, 2019 को आनन्द माडगुलकर राजभवन में एक दिवसीय हिन्दी भाषा में गीत रामायण की प्रस्तुति भी देंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal