नई दिल्ली : शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को विदेशी कोषों की निकासी से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इससे पहले निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक कमजोरी के रुख के साथ खुले।
कारोबार के दौरान फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 65.45 अंक यानी 0.077 फीसदी उछल कर 84,966.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 22.45 अंक यानी 0.086 फीसदी की बढ़त के साथ 25,981.95 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले बहुत उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 124.95 अंक गिरकर 84,775.76 के स्तर पर आ गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 35.35 अंक के नुकसान के साथ 25,924.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 331.21 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 84,900.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 108.65 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसल कर 25,959.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal