‘विजन फॉर सुजलाम भारत’ शिखर सम्मेलन 28-29 नवंबर को दिल्ली में

Screenshot

नई दिल्ली : केंद्र सरकार का जलशक्ति मंत्रालय 28–29 नवंबर को दिल्ली में “विजन फॉर सुजलाम भारत” शिखर सम्मेलन-2025 आयोजित करेगा। इस दो दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल करेंगे।

 

केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन में देश में पानी की सुरक्षा और जल प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया रोडमैप पेश किया जाएगा। पिछले दो महीनों में छह बड़े राष्ट्रीय परामर्श हुए थे, जिनमें 2,800 से ज्यादा विशेषज्ञों, अधिकारियों और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों ने अपने सुझाव दिए। इनमें पानी के स्रोतों को मजबूत करना, भूजल का पुनर्भरण, गंदे पानी (ग्रे वाटर) का प्रबंधन, आधुनिक तकनीक का उपयोग, पीने के पानी की लगातार सप्लाई और समुदाय को जागरूक करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्य सचिवों के सम्मेलन में सुझाई गई छह थीम आधारित बैठकों में से जल क्षेत्र से जुड़ी यह सबसे अहम बैठक है। मंत्रालय ने परामर्शों से मिले सुझावों के आधार पर जल स्रोतों को मजबूत करना, भूजल बढ़ाना, आधुनिक और प्रकृति-आधारित समाधान अपनाना, समुदायों को सशक्त बनाना और केंद्र व राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बैठाना पांच बड़ी प्राथमिकताएं तय की हैं।

 

इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह, एनजीओ और राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित लोग भी शामिल होंगे। उद्देश्य है कि सभी मिलकर ऐसी रणनीति तैयार करें, जिससे पानी का प्रबंधन और जल सुरक्षा लंबे समय तक बेहतर हो

सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com