कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ड्रामा’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बनर्जी ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर सवाल उठाना ड्रामा नहीं है। इसे नाटक कह देना गलत है। एसआईआर के कारण अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर सवाल करना नाटक कैसे हो गया।
सोमवार को महेशतला में सेवाश्रय शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग इतनी जल्दी क्यों कर रहा है और केंद्र जवाब क्यों नहीं दे रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की मौत को भी नाटक बताकर भाजपा सवालों से भाग रही है। बनर्जी ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो वो आयोग के फैसलों को अदालत में चुनौती देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि संसद नीति (पॉलिसी) और परिणामों (डिलीवरी) के लिए है, न कि ड्रामा या नारेबाजी के लिए। उन्होंने कहा कि ड्रामा करने की बहुत सी जगह है, जिसे ड्रामा करना है वह कर सकता है लेकिन यहां नारों पर नहीं नीति पर जोर होना चाहिए।
———————-
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal