सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह नवंबर में 0.7 फीसदी बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली : सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर में 0.7 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 1.70 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल नवंबर में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1.69 लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहा था। घरेलू राजस्व में गिरावट के कारण जीएसटी संग्रह कम हुआ है।

 

जीएसटी महानिदेशालय ने सोमवार को बताया कि नवंबर में देश का जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1,70,276 करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर, 2024 की तुलना में 0.7 फीसदी अधिक है। वहीं, कुल नेट जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1.3 फीसदी बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले महीने अक्टूबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1.87 लाख करोड़ रहा था।

 

नवंबर महीने के 1,70,276 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी राजस्‍व संग्रह में से सीजीएसटी 34,843 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 42,522 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 92,910 करोड़ रुपये शामिल है। वहीं, 1.52 लाख करोड़ रुपये के नेट जीएसटी राजस्‍व संग्रह में सीजीएसटी 32,664 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 39,805 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 79,611 करोड़ रुपये शामिल है।

 

जीएसटी महानिदेशालय के मुताबिक नवंबर में सकल घरेलू राजस्व 2.3 फीसदी घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह गिरावट 375 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी के बाद आई है। वस्तुओं के आयात से राजस्व 10.2 फीसदी बढ़कर 45,976 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी हुई हैं।

 

उल्‍लेखनीय है कि नवंबर महीने में कुल रिफंड में चार फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो 18,196 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 18,954 करोड़ रुपये रहा था।

 

————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com