एइताना बोनमाती टूटी एड़ी की सर्जरी कराएंगी: बार्सिलोना

बार्सिलोना : महिला बैलन डी’ओर विजेता एइताना बोनमाती अपने टूटे टखने (एड़ी) की सर्जरी कराएंगी। उनके क्लब बार्सिलोना ने इसकी पुष्टि की।

 

बोनमाती को रविवार को स्पेनिश राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह गंभीर चोट लगी।

 

क्लब द्वारा जारी बयान में कहा गया, “सोमवार को किए गए टेस्ट में पुष्टि हुई कि उनके बाएं टखने की फिबुला हड्डी में फ्रैक्चर है।”

 

रविवार को कैटलन मीडिया ने संकेत दिया था कि यदि बोनमाती को सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है, तो वह तीन महीने से अधिक समय तक मैदान से दूर रह सकती हैं।

 

इस चोट के कारण वह मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ होने वाले महिला नेशंस लीग फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगी। इसके अलावा आने वाले हफ्तों में क्लब के कई मैचों से भी बाहर रहेंगी।

 

बोनमाती ने शुक्रवार को जर्मनी के खिलाफ खेले गए नेशंस लीग फाइनल के पहले चरण के 0-0 से ड्रॉ मुकाबले में स्पेन की ओर से शुरुआती एकादश में जगह बनाई थी।

 

चोट के चलते वह दिसंबर में बेनफिका और पेरिस एफसी के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग मैच, जनवरी में होने वाला स्पेनिश सुपर कप और कई लीगा एफ मुकाबले भी

मिस करेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com