विनीसियस को 2026 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के लिए पूरी फिटनेस जरूरी: एंचेलोटी

नई दिल्ली : ब्राज़ील के मुख्य कोच कार्लो एंचेलोटी ने स्पष्ट कर दिया है कि विनीसियस जूनियर को 2026 फीफा वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के लिए पूरी तरह फिट होना होगा। एंचेलोटी ने दोहराया कि वे केवल 100 प्रतिशत मैच-फिट खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल करेंगे।

 

अक्टूबर में एंचेलोटी ने नेमार को भी इसी तरह की चेतावनी दी थी कि सैंटोस फॉरवर्ड को टीम में वापसी के लिए पूरी फिटनेस के साथ लौटना होगा।

 

ब्राज़ीलियाई स्पोर्ट्स प्रोग्राम ईस्पोर्ट्स रिकॉर्ड को दिए इंटरव्यू में इटालियन कोच ने कहा कि उनके लिए सभी खिलाड़ियों के लिए मानक समान हैं।

 

एंचेलोटी ने कहा, “टीम में कई उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और मुझे उन्हीं को चुनना है जो 100 प्रतिशत फिट हों। यह सिर्फ नेमार की बात नहीं है; यह विनीसियस पर भी लागू होता है। अगर विनीसियस 90 प्रतिशत फिट हैं, तो मैं उस खिलाड़ी को चुनूंगा जो 100 प्रतिशत फिट होगा, क्योंकि हमारे पास खासकर आक्रमण में बेहद प्रतिस्पर्धी विकल्प हैं।”

 

विनीसियस जूनियर ने जून में पराग्वे के खिलाफ 1-0 की जीत में ब्राज़ील के लिए एकमात्र गोल दागा था, जिससे टीम ने 2026 विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का किया।

 

फीफा वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 11 जून से 19 जुलाई तक उत्तरी अमेरिका में होगा।

 

ब्राज़ील मार्च 23 से 31 के बीच अंतरराष्ट्रीय विंडो में बोस्टन में फ्रांस के खिलाफ एक वॉर्म-अप मैच खेलेगा।

 


————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com