नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सांसदों से टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। संसद भवन एनेक्सी (ईपीएचए) सभागार में आयोजित बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि सांसदों के साथ संवादों का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाना है। इस सत्र का उद्देश्य क्षय रोग के विरुद्ध लड़ाई में संसदीय समर्थन और जागरूकता बढ़ाना है जिसमें रोकथाम, शीघ्र निदान, देखभाल और सामुदायिक लामबंदी पर ज़ोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद टीबी मुक्त भारत के निर्माण के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान टीबी मुक्त भारत के तहत देशभर में 100 दिनों का सघन अभियान चलाया गया था। इसके तहत अब प्रदेशवार के सांसदों के साथ बैठके की जाएंगी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सांसदों के बैठक की जा रही है। इसके साथ महाराष्ट्र के साथ फिर नॉर्थ इस्ट के सांसदों के साथ बैठकें होगी। इस बैठक के जरिए टीबी उन्मूलन में सांसदों को भी शामिल किया जा रहा है। पहले भी अच्छे नतीजे आएं। टीबी के स्क्रीनिंग से कई नए मामलें सामने आएं।
विश्व स्वास्थ्य संगठऩ की 2025 में आई रिपोर्ट में टीबी के मामलों में कमी दर्ज की गई है। पिछले दस साल पहले प्रति लाख 237 टीबी के मामले पाए जाते थे अब वो घटकर 187 प्रति लाख रह गए हैं। दुनिया में टीबी के मामले घटने का प्रतिशत 12 है, जबकि भारत में यह 21 प्रतिशत की रफ्तार से घट रहा है। इसके साथ टीबी से होने वाले मृत्यु दर में कमी आई है। यह गिरावट 2015-2024 के बीच 25 प्रतिशत
है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal