बॉक्स ऑफिस पर ‘तेरे इश्क में’ की कमाई में आई गिरावट

बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन और धनुष की मुख्य भूमिकाओं वाली रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के बाद कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीरे-धीरे धीमी पड़ती नजर आ रही है। 28 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड से लेकर पहले हफ्ते तक लगातार अच्छी कमाई की और दर्शकों की भरपूर सराहना भी पाई। हालांकि, अब इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है।

 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के सातवें दिन 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन माना जा रहा है। इससे पहले फिल्म ने छठे दिन 6.85 करोड़, पांचवें दिन 10.25 करोड़ और चौथे दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। कुल मिलाकर फिल्म ने सात दिनों में भारत में 83.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कमाई में भले ही गिरावट दर्ज हुई हो, लेकिन आंकड़ों को देखते हुए यह साफ है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब से अब ज्यादा दूर नहीं है।

 

शंकर–मुक्ति की प्रेम और बदले की कहानी

 

आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म एक तीव्र भावनात्मक प्रेम कहानी को दर्शाती है। कहानी कॉलेज में पढ़ने वाली मुक्ति (कृति सैनन) और गुस्सैल लेकिन मासूम शंकर (धनुष) की मुलाकात से शुरू होती है। दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं, लेकिन हालातों के चलते मुक्ति के दूर जाने से शंकर बिखर जाता है। अपनी जिंदगी को दिशा देने और दर्द को भुलाने के लिए वह यूपीएससी परीक्षा पास करता है, और इसके बाद शुरू होती है फिल्म की असली कहानी, प्यार, जुनून और बदले की एक गहरी यात्रा। दर्शकों ने फिल्म के संगीत, भावनात्मक सीक्वेंस और धनुष–कृति की कैमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com