कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उस समय एक यादगार पल देखने को मिला, जब अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनल मेसी और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आमने-सामने आए। शनिवार को युवभारती क्रीड़ांगन में होने वाले कार्यक्रम से पहले स्टेडियम से सटे एक होटल में दोनों दिग्गजों की मुलाकात हुई। इस दौरान मेसी ने शाहरुख खान को मुस्कुराते हुए हाथ बढ़ाकर अभिवादन किया और उनके छोटे बेटे अबराम खान को भी स्नेहपूर्वक अपने पास बुलाया। दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाई।
शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे लियोनल मेसी अपने करीबी मित्र और लंबे समय से साथी रहे लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ कोलकाता पहुंचे थे। हवाई अड्डे से सीधे मेसी होटल पहुंचे। वहीं शनिवार सुबह शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ कोलकाता पहुंचे और सुबह होते ही होटल जाकर मेसी से मुलाकात की।
इस खास मुलाकात की पहल कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त ने की। परिचय के दौरान मेसी ने शाहरुख खान का गर्मजोशी से स्वागत किया और कुछ देर तक आपसी कुशलक्षेम पूछा गया। इसके बाद दोनों सितारों के साथ तस्वीरें भी ली गईं। तस्वीरों में मेसी और शाहरुख के बीच लुइस सुवारेज मौजूद रहे, जबकि रोड्रिगो डी पॉल भी इस ऐतिहासिक माैजूदगी का हिस्सा बने। इस अवसर पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि, लियोनल मेसी करीब 14 साल बाद कोलकाता आए हैं। उनके आगमन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हवाई अड्डे से लेकर होटल और फिर कार्यक्रम स्थल तक समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही। शाहरुख खान और मेसी की यह मुलाकात खेल और सिने जगत की दुनिया के दो सबसे बड़े चेहरों को एक ही फ्रेम में लेकर आई, जिसे प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे।———————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal