इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘तस्करी’ का टीज़र आया सामने

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को आखिरी बार फिल्म ‘हक’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ यामी गौतम नजर आई थीं। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब इमरान एक बार फिर अपने चिर-परिचित इंटेंस अंदाज में वापसी करने जा रहे हैं। वह जल्द ही क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ के जरिए दर्शकों के सामने तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

 

टीजर के साथ रिलीज डेट का ऐलान

 

हाल ही में निर्माताओं ने ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ का टीजर रिलीज करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। इस सीरीज का निर्देशन राघव जयराथ ने किया है, जबकि इसके निर्माता नीरज पांडे हैं। टीजर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “अब सब कुछ स्कैन होगा!”, जो सीरीज की गंभीर और सस्पेंस से भरी कहानी की झलक देता है।

 

एयरपोर्ट तस्करी नेटवर्क पर होगा वार

 

सीरीज में इमरान हाशमी सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीना के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिए चल रहे तस्करी के बड़े नेटवर्क को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इमरान के साथ इस वेब सीरीज में शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। क्राइम और थ्रिल से भरपूर ‘तस्करी: द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इमरान हाशमी के फैंस के लिए यह सीरीज एक दमदार ट्रीट साबित हो सकती है।—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com