नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवन में सद्गुणों के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि धर्म, सत्य, न्याय, कार्यकुशलता और मधुर व्यवहार जैसे गुण व्यक्ति को आंतरिक शक्ति प्रदान करते हैं और उसे कभी निराश नहीं होने देते।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि जो व्यक्ति कर्तव्यनिष्ठ होता है, नैतिक मूल्यों का पालन करता है, अपने कार्य में दक्ष रहता है और जिसका व्यवहार शिष्ट व विनम्र होता है, वह जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी संतुलन बनाए रखता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे गुण व्यक्ति को आत्मिक बल और मानसिक स्थिरता प्रदान करते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal