विजय हजारे ट्रॉफी: ईशान किशन का तूफान, मात्र 33 गेंदों में जड़ा शतक

अहमदाबाद : विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ झारखंड की ओर से खेलते हुए महज़ 33 गेंदों में विस्फोटक शतक जड़ दिया। इस धुआंधार पारी में किशन ने गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और अपने आक्रामक अंदाज़ से मुकाबले का रुख पूरी तरह झारखंड के पक्ष में मोड़ दिया।

 

ईशान किशन का यह शतक लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक है। वह इस मामले में बिहार के कप्तान साकिबुल गनी से सिर्फ एक गेंद पीछे रहे, जिन्होंने इससे पहले बुधवार को ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक लगाया था। किशन की इस पारी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और उनकी शानदार फॉर्म की एक और झलक पेश की।

 

यह पारी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के शानदार दौर (पर्पल पैच) को और मजबूत करती है। बीते सप्ताह ही ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चौंकाने वाली वापसी मिली थी। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने झारखंड को उसकी पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पूरे सीजन में किशन का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने 517 रन बनाए, जिसमें हरियाणा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेली गई मैच जिताऊ शतकीय पारी भी शामिल थी। उस फाइनल में ईशान किशन ने महज़ 45 गेंदों में शतक पूरा किया था, जो किसी पुरुष टी20 टूर्नामेंट फाइनल में तीसरा सबसे तेज़ शतक है। इसके साथ ही वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बने।

 

इतना ही नहीं, पूरे टूर्नामेंट में पांच शतक लगाकर ईशान किशन अब इस प्रतियोगिता के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में उनके साथ अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है।

 

ईशान किशन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ा था, जिसे उन्होंने सिर्फ 126 गेंदों में पूरा किया था। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ किशन एक बार फिर यह साबित कर रहे हैं कि वह किसी भी फॉर्मेट में मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com