रामेश्वरम में काशी तमिल संगमम का समापन समारोह आज, उपराष्ट्रपति रहेंगे मौजूद

रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : तमिलनाडु और काशी के सांस्कृतिक संपर्कों और कालातीत बंधनों का जश्न मनाने वाला काशी तमिल संगमम 4.0 का भव्य समापन समारोह आज रामेश्वरम में होगा। इसके लिए विशाल मंच तैयार किया गया है और भारी पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सहित देश के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

 

इस वर्ष, 02 दिसंबर से 15 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी काशी तमिल संगमम आयोजित किया गया । तमिलनाडु के विद्यार्थी, कलाकार, किसान और स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का समापन आज दोपहर तीन बजे रामेश्वरम में होगा। काशी तमिल संगमम के समापन समारोह में 5,000 आमंत्रित नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस सिलसिले में सुरक्षा के लिए 700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

 

यह समारोह रामेश्वरम बस स्टेशन के पास मंदिर के अतिथि परिसर में आयोजित किया जाएगा। रामनाथपुरम जिला कलेक्टर सिमरजीत सिंह कॉलोन, जिला पुलिस अधीक्षक संदीश और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सुबह मंदिर परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, तमिलनाडु राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com