पुंछ और किश्तवाड़ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों और पहाड़ी भीतरी इलाकों में सुरक्षा बलो ने चलाया तलाशी अभियान

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ और किश्तवाड़ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों और पहाड़ी भीतरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

 

डोडा-किश्तवाड वन क्षेत्रों में सक्रिय दो आतंकवादी समूहों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादी गतिविधियों की आशंका जताते हुए केशवान-चत्रू घाटी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सैनिकों ने ड्रोन और अन्य हवाई निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया। रिपोर्टों के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी समूह जिनमें से प्रत्येक में दो से तीन आतंकवादी हैं। इस क्षेत्र में मौजूद होने की आशंका है, जहां पहले भी मुठभेड़ें हो चुकी हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर सेना की रोमियो फोर्स ने पुंछ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित खनेतर टॉप और आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सैनिकों को हवाई निगरानी सहायता और खोजी कुत्तों से लैस किया गया था। इसके अतिरिक्त नव वर्ष से पहले उच्च सतर्कता के तहत सुरक्षाबलों ने कठुआ, सांबा, जम्मू और उधमपुर जिलों में पठानकोट-जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है।

 

सीमा सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ग्राम रक्षा गार्ड और सीमा पुलिस को सक्रिय कर दिया है।——————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com