चीन ने आतंकवाद से निपटने के लिए एंटी ड्रोन लेजर हथियार बनाए हैं। यह ड्रोन समेत निमभन ऊंचाई, धीमी गति और छोटे हवाई लक्ष्य को भेद सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आतंकवाद के खिलाफ अभियान और हवाई सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना की मदद कर सकता है। 

चीन के पोली टेक्नोलोजी इंक ने कजाखस्तान में 23 मई से 26 मई के दौरान हथियार प्रणालियों और सैन्य उपकरण की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी (केएडीइएक्स 2018) में ‘साइलेंट हंटर’ नाम के इस लेजर हथियार को प्रदर्शन किया है। सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने कहा कि एंटी ड्रोन लेजर हथियार को वायु रक्षा के लिए सेना में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। पुलिस को भी इससे मदद मिलेगी। केएडीइएक्स 2018 में 55 देशों की तकरीबन 400 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal