आईपीएल ऑक्शन : खिलाड़ियों की होगी नीलामी, कब, कहां और कैसे देखें

 आईपीएल के 12वें संस्करण की नीलामी मंगलवार को शुरू होगी. 346 दिग्गज खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं. इनमें ब्रैंडन मैक्लम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इंग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डी आर्की शॉर्ट शमिल हैं. इस नीलामी में इस बार इसी सत्र से घेरलू क्रिकेट में शामिल किए गए नौ नए राज्यों के खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे. 

कब, कहां और कैसे देखें नीलामी
346 दिग्गज खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को जयपुर में होगी. 2019 आईपीएल के लिए नीलामी जयपुर में होगी. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से शुरू होगी. नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क प्रसारित करेगा. इसकी कवरेज स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार1 स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 एचडी पर होगी. नीलामी को ऑनलाइन हॉटस्टर पर देखा जा सकता है.

1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में सिर्फ एक खिलाड़ी
1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं. एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं. युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेस प्राइस इस बार एक करोड़ रुपये हैं. युवराज और अक्षर को पंजाब ने इस साल रिटेन नहीं किया है. वहीं दिल्ली ने शमी से नाता तोड़ा लिया है. 

75 लाख रुपये की बेस प्राइस सूची में इस बार दो भारतीय सहित कुल 18 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इनमें भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल 62 खिलाड़ी नीलामी में उतरने जा रहे हैं. इनमें 18 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल के 12वें सीजन के लिए सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं. ये सातों खिलाड़ी विदेशी हैं. 

30 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल आठ खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. इन आठ में से पांच भारतीय और तीन विदेश हैं. ये आठों खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वहीं, 20 लाख रुपये के बेस ब्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं जो पहली बार लीग के लिए नीलामी में बिकने जा रहे हैं. इन 213 खिलाड़ियों में 196 भारतीय और 17 विदेशी हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com