सेंसेक्स में 110 अंकों की तेजी

नई दिल्ली :  वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और एशियाई बाजारों में बढ़त से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 177.70 अंक यानी 0.51 फीसदी बढ़कर 35,083.81 पर और निफ्टी 55.75 अंक अर्थात 0.53 फीसदी चढ़कर 10,670.10 पर खुला.हालाँकि हैवीवेट शेयरों टीसीएस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव बनने से सेंसेक्स की बढ़त कम हो गई.

बता दें कि एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचयूएल, इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सहारा मिला है.बैंक, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़ा है.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है. हफ्ते के चौथे दिन रुपए की सपाट शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 67.42 के स्तर पर खुला.

उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को सुबह 10 :49 बजे सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 35016 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 10647 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 110 अंकों की तेजी के साथ 35016 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 32 अंकों की तेजी के साथ 10647 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com