जीत के बाद भी कप्तान कोहली ने की इस पक्ष को मजबूत बनाने की बात

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को मजबूत बनाने की जरूरत है जबकि कुछ महीने पहले तक वह इस साल होने वाले विश्व कप के लिये अंबाती रायुडू को इस क्रम के लिये उपयुक्त बता रहे थे। 

यह बोले कप्तान कोहली 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विराट कोहली ने बताया कि चौथे नंबर पर काफी प्रयोग हो चुके हैं। एडिलेड में बल्लेबाजी क्रम आदर्श था जिसमें रायुडू चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन वह टीम संयोजन में प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई चौथे नंबर पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर वन-डे श्रृंखला में मिली जीत के बाद कहा, ‘पिछला मैच देखें तो अंबाती रायुडू चौथे नंबर पर उतरा, धोनी पांचवें और दिनेश कार्तिक छठे नंबर पर क्योंकि हमने विजय शंकर और केदार जाधव को उतारा। हम कार्तिक की जगह बदलना नहीं चाहते क्योंकि वह अच्छा खेल रहा है।

इसी के साथ कप्तान कोहली ने जीत के लिए सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया, ‘पूरे स्टाफ का इसमें योगदान रहा । रवि शास्त्री ने रणनीति बनाने और खिलाड़ियों का मनोबल बढाने में मदद की। भरत अरूण ने गेंदबाजों और संजय बांगड़ ने बल्लेबाजों पर मेहनत की । यह सामूहिक प्रयास था।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com