सीनियर वर्ग डॉ.वैभव खन्ना व चन्दन और युवा वर्ग में वेदांत व अभिनव की जोड़ी ने मारी बाजी

गणतंत्र दिवस पर स्माइल ट्रेन व हेल्थ केयर सोसाइटी ने करायी टेनिस प्रतियोगिता

लखनऊ : 70वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ के एल्डिको एलेगन्स सोसाइटी परिसर स्थित टेनिस कोर्ट पर स्वयंसेवी संस्था स्माइल ट्रेन व हेल्थ रेस्टोरेशन एंड क्लेफ्ट केयर सोसाइटी के सौजन्य से एक शीतकालीन कप टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 8 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोगों ने हिस्सा लिया और सबमें ज़बर्दस्त जोश दिखायी दिया। इस अवसर पर इस्माइल ट्रेन व हेल्थ केयर सोसाइटी के संस्थापक डॉक्टर वैभव खन्ना ने कहा कि खेल से लोग स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए खेल को जीवन का हिस्सा बनायें और जब भी कभी मिले, हाथ जरूर आजमायें। इस मौक़े पर स्वछता प्रोत्साहन समिति के संयोजक सुनील मिश्रा ने कहा कि देश में चल रहे अभियान में सब लोगों को आगे आना चाहिए और शहर को साफ़ रखने में नगर निगम की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के मीडिया सलाहकार सुजीत सेठ भी वहाँ मौजूद रहे और उन्होंने सबको फ़िट रहने की सलह दी।

आयोजन की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहन व राष्ट्रगान के साथ हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एल्डिको एलेगन्स सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष एस.के.सिंह तथा पूर्व अध्यक्षा बुलबुल गोड़िआल ने संयुक्त रूप से किया। टेनिस प्रतियोगिता में वयस्क वर्ग में दो-दो जोड़ियों की कुल चार टीम रहीं जिसमें अरुण व विष्णु मिश्रा की जोड़ी बनाम रवि मेहरोत्रा व आर.एन.सिंह, डॉ.वैभव खन्ना व चन्दन बनाम शिरीष व बाबा दुबे, राजेश श्रीवास्तव व नवीन बनाम डॉ०एस.पी.एस.तुलसी व राजीव अग्रवाल तथा डॉ.हिमांशु कृष्णा व डॉ०आर.के. मिश्रा बनाम धीरज मेहरोत्रा व डॉ०अमित शर्मा की जोड़ियों ने आपस में खूब टक्कर लिया।वहीँ दूसरी ओर युवा वर्ग में मास्टर नैवेद्य व मास्टर पार्थ की युवा जोड़ी का सामना मास्टर वेदांत खन्ना व मास्टर अभिनव की जोड़ी से हुआ। इस जाड़े की सुन्दर सुबह मैच रेफरी अभिषेक यादव की निगरानी में सभी मैच अत्यंत रोमांचक रहे जिनका भरपूर लुत्फ़ न केवल टेनिस कोर्ट के इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में मौजूद पुरुष, महिलाएं व बच्चों बल्कि साथ-साथ ऊँची बिल्डिंगों के विभिन्न छज्जों पर से सोसाइटी के तमाम नागरिकों ने भी उठाया। अत्यंत कड़े प्रतिस्पर्धा के अंत में वयस्क वर्ग में डॉ०वैभव खन्ना व चन्दन की जोड़ी और युवा वर्ग में मास्टर वेदांत खन्ना व मास्टर अभिनव की जोड़ी विजयी रहे। विजेताओं को पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथियों सुनील मिश्रा, प्रभारी, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति, लखनऊ एवं विशाल कपूर, पूर्व सदस्य, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद् के करकमलों द्वारा प्रदान किये गए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com