इंडोनेशिया मास्टर्स : चोट के चलते कैरोलीना ने छोड़ा मैच और साइना नेहवाल चैंपियन

जकार्ता : साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2019 का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। उनका मुकाबला फाइनल में स्पेन की तीन बार की विश्वचैंपियन कैरोलीना मारीन से था। मैच में मारीन ने शानदार शुरुआत की और 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद मारिन ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए 2-9 की बढ़त बना ली। साइना को वो खुदपर हावी होने का कोई मौका नहीं दे रही थीं। इसके बाद मारिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोटिल हो गईं।साइना के शॉट पर रिटर्न लगाने की कोशिश में उनका घुटना चोटिल हो गया। वो कोर्ट पर लेटकर दर्द से कराहने लगीं। चोट के बावजूज उन्होंने खेलना जारी रखा और एक अंक बटोरा। उस वक्त भी वो कोर्ट पर लंगड़ाते हुए चल रही थीं। 10-4 की बढ़त हासिल करने के बाद उन्होंने मैच में बने रहने की पूरी कोशिश की लेकिन दर्द की वजह से असफल रहीं और आगे खेलने से इंकार कर दिया। इसी के साथ साइना को विजेता घोषित कर दिया गया।

चोटिल मारिन दर्शकों का अभिवादन करने के बाद लंगड़ाते हुए कोर्ट से बाहर गईं और अवार्ड सेरेमनी में भी शामिल नहीं हुईं। जीत के बाद साइना ने कहा कि मारिन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उनका चोटिल होना दुर्भाग्यशाली रहा। 4-10 से पिछड़ने के बावजूद साइना ने खिताबी जीत हासिल कर ली। बताते चलें कि इससे पहले वर्ल्ड नंबर-9 साइना नेहवाल और वर्ल्ड नंबर-4 कैरोलिना मारिन 11 बार एक-दूसरे का मुकाबला कर चुकी थीं। जिनमें से 5 बार साइना ने बाजी मारी थी, जबकि मारिन 6 बार जीतने में सफल रही थीं। वहीं, साइना ने मारिन के खिलाफ आज से पहले हुए पिछले दो मुकाबले गंवाए थे। साइना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह डेनमार्क, इंडोनेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंची थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com