टीम से बाहर चल रहे रैना का कमाल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट फॉरमैट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रैना इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं। दिल्ली के पालम बी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में उन्होंने 12 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने टी20 फॉरमैट में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

रैना से पहले कोई भी भारतीय क्रिकेटर टी20 क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। रैना ने पुड्डुचेरी के खिलाफ खेले गए मैच में 18 गेंद पर 12 रन बनाए। इस तरह से अब उनके खाते में 8001 टी20 रन हो गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ कुछ ही दिन पहले रैना ने नॉटआउट 54 रन की पारी खेली थी, इसके बाद से उनके चाहने वाले एक और बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे।

रैना 12 पन ही बना सके, लेकिन इस दौरान टी20 क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस पारी के साथ ही रैना टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए, इस मामले में क्रिस गेल (12298) पहले, ब्रेंडन मैकलम (9922) दूसरे, केरोन पोलार्ड (8838) तीसरे, शोएब मलिक (8603) चौथे और डेविड वॉर्नर (8111) पांचवें नंबर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com