कांग्रेस ने मण्डल प्रभारियों की नियुक्ति की

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मण्डल स्तर पर एक-एक मंडलीय प्रभारी की नियुक्ति की है। मण्डल प्रभारी के जिम्मे ही लोकसभा चुनाव संचालन की कमान रहेगी। मण्डल प्रभारी और जिला प्रभारी चुनाव के दौरान राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय स्टार-प्रचारकों के सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम को पूरे तन-मन-धन से संचालित कराने की जिम्मेदारी निभायेंगे। कांग्रेस कैम्पेन कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन गजराज सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसके बाद सदस्यों की घोषणा की गयी।

मिर्जापुर मण्डल में राजेश द्विवेदी, झांसी में कुंवर मुकुट सिंह, इलाहाबाद में शरद उपाध्याय, वाराणसी में पंकज दुबे, मुरादाबाद में कैलाशनाथ पाण्डेय, देवीपाटन मण्डल में मो. अतहर खान पूर्व विधायक, आजमगढ़ मे प्रवीन सिंह और लखनऊ में मनोज तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार फैजाबाद में एस.पी. चौबे, अलीगढ़ में नफीस शेरवानी, कानपुर में नरेश चन्द्र त्रिपाठी, मेरठ में अवनीश काजला एनएसयूआई के पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष, सहारनपुर मण्डल में मुजफ्फर अली, आगरा मण्डल में मधुबन दत्त चतुर्वेदी, गोरखपुर में पूर्वी जोन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शहला अहरारी, बरेली में सुरेन्द्र पाण्डेय और चित्रकूट में साकेत बिहारी मिश्रा को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com