यूपी परिवहन निगम : अफसरों की लापरवाही यात्रियों को पड़ रही भारी!

आईसीआईसीआई बैंक से करार खत्म तो MST बनना बंद

लखनऊ : परिवहन निगम के अफसरों की लापरवाही से दैनिक यात्रियों का नया एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) बनना बंद हो गया है। वजह ये है कि पांच मार्च को परिवहन निगम का आईसीआईसीआई बैंक से करार खत्म हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक एक अन्य कंपनी के साथ मिलकर यात्रियों को कार्ड जारी करता है। पुराने एमएसटी का नवीनीकरण तो किसी तरह हो जा रहा है लेकिन नए दैनिक यात्री रोजाना एमएसटी बनवाने की आस में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। परिवहन निगम के अकेले लखनऊ क्षेत्र में प्रति माह औसतन पांच सौ नए एमएसटी बनते हैं। साथ ही हर माह नवीनीकरण के लिए आने वाले दैनिक यात्रियों की संख्या भी दो हजार के आसपास होती है।

रोडवेज के दैनिक यात्रियों को यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक के जरिये उपलब्ध कराई जाती है। इसमें बैंक दैनिक यात्रियों को कार्ड मुहैया कराता है। लेकिन, 5 मार्च से यह प्रक्रिया ठप पड़ी है। कारण ये है कि पांच मार्च को बैंक के साथ पांच साल का समझौता पूरा हो गया। लेकिन, अधिकारियों को इसकी सुध पहले नहीं आई। नतीजतन, समय से बैंक के साथ करार का नवीनीकरण आगे नहीं बढ़ सका। इसका खामियाजा दैनिक यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जब लगातार दौड़ रहे दैनिक यात्रियों ने नाराजगी जताई तब रोडवेज प्रशासन हरकत में आया। पता चला कि बैंक के बड़े जिम्मेदार मुंबई से आने हैं। उसके बाद ही फौरी तौर पर तीन माह का करार आगे बढ़ पाएगा। यानी अभी कई दिनों तक यह समस्या बरकरार रहने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com