फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन के पास रविवार की रात करीब 10:30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोगों ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की कार पर कई राउंड फायरिंग की। इस पर उनके निजी सुरक्षाकर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की।
दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक गोली विधायक की गाड़ी के साइड मिरर में लगी है। गोली चलते ही विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी को भगा कर रास्ते में पड़ी फर्रुखनगर चौकी में घुसा दिया।
इसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस के बड़े अधिकारियों ने विधायक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, देर रात तक विधायक का फोन स्विच ऑफ मिला।
विधायक नंद किशोर गुर्जर रविवार को मेरठ के मवाना में संघ की बैठक में गए थे। रात को मवाना से गनौली गांव अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ ड्राइवर और दो गनर थे। वह गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal