Mission 2019 पहला व दूसरा चरण : प्रचार अभियान को धार देंगे मोदी और शाह

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में पहले व दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को धार देंगे। अमित शाह रविवार को तो मोदी पांच अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो-दो बड़ी चुनावी सभाएं करने जा रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन पहले ही मेरठ से चुनावी बिगुल फूंक दिया था, लेकिन उसे और धार देने के लिए पांच अप्रैल को वह फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहुंच रहे हैं और पहले चरण के सहारनपुर तथा दूसरे चरण के अमरोहा में दो अलग-अलग चुनावी रैलियां संबोधित करेंगे। उनसे पहले अमित शाह रविवार को नगीना और बागपत से प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। वहीं, दूसरे चरण में भी क्षेत्र की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को वोट पड़ेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इन दोनों चरणों की सभी 16 सीटों पर भाजपा का कब्जा था। हालांकि, कैराना के सांसद हुकुम सिंह की मौत के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट रालोद के खाते में चली गई थी। इस चुनाव में सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन भाजपा के सामने कड़ा मुकाबला बना हुआ है। कांग्रेस भी इन सीटों पर त्रिकोणात्मक लड़ाई की फिराक में है। ऐसे में पहले और दूसरे चरण की 16 सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखना भाजपा के लिए इस समय बड़ी चुनौती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com