विजय गोयल ने शुरू किया ‘वोट फॉर मोदी’ कैंपेन

जनता से मोदी को दोबारा पीएम बनाने का मांगा आशीर्वाद

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने मंगलवार को चांदनी चौक से ‘वोट फॉर मोदी’ कैंपेन शुरू किया। गोयल ने वोट फॉर मोदी कैंपेन के माध्य्म से चांदनी चौक के दरीबा व किनारी बाजार में दुकानदारों के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों के पर्चे भी बांटे। रिक्शे में बैठकर गोयल ने चांदनी चौक में भाजपा के लिए प्रचार किया और वहां की जनता से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है।
गोयल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता को पता है कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रही है। कांग्रेस कह रही है कि अगर वह सत्ता में आई तो 72 हजार रुपये प्रति वर्ष पांच करोड़ गरीब परिवारों को देंगे। उनकी इस न्याय योजना को देश के बड़े अर्थशास्त्री काल्पनिक बता चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह सिद्ध कर दिया है उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर सेना की वीरता का उपहास उड़ाया है, वहीं सेना के उत्साह को कम करने के लिए सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम को कमजोर करने की घोषणा की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com