मोदी के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं, कहा- महिलाओं के सम्मान के पीएम का बहुत बड़ा योगदान

वाराणसी :  मिशन 2019 को फतह के लिए जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं भी खुलकर आगे आ गई हैं। रेवड़ी तालाब के पास जय नारायण पार्क में भारतीय जनता पार्टी के इवेंट सेल के कार्यक्रम में जुटी मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में लिखे पोस्टर लेकर महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं। उन्हें नरक से मुक्ति दिलाई है। तीन तलाक जैसी सामाजिक बुराई से लाखों समाज की बहने खून के आंसू रो रही थीं।
महिलाओं ने कहा कि मोदी खुदा का नूर हैं। भारत का कोहिनूर हैं। कार्यक्रम में शामिल उमा बानो, नूरजहां बेगम, शबीना बेगम, शिवा परवीन ने कहा कि देश की लाखों मुस्लिम बहनें प्रधानमंत्री के साथ खड़ी हैं। नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराते हुए महिलाओं ने कहा कि दोबारा सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री उन्हें हलाला जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्ति दिलायेंगे। इसके पहले कार्यक्रम में आई महिलाओं का स्वागत सेल के उत्तम ओझा, नवरतन राठी, अमित चौरसिया सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com