मायावती और रालोद मुखिया की रैली आज, इन वोटरों को साधने का होगा प्रयास

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार को रैली करेंगी। वह दोपहर करीब दो बजे नॉलेज पार्क ग्राउंड पहुंचेंगी। उनके साथ रालोद के मुखिया चौ. अजीत सिंह भी आएंगे। दोनों नेता बसपा, सपा व रालोद प्रत्याशी सतवीर नागर के लिए गुर्जर, दलित व मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।
वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने के आसार कम हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने के लिए तीनों पार्टियों के पदाधिकारी और नेता जनसंपर्क में जुटे हैं। वे मेरठ में चुनावी सभा करने के बाद यहां आएंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में ही गौतमबुद्ध नगर जिला बना था। गृह जनपद होने के चलते यह सीट बसपा के लिए बेहद अहम होती है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर गुर्जर समुदाय से सतवीर नागर को टिकट मिला है। चौ. अजीत सिंह भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। वहीं, यादव और मुस्लिम मतदाता को साधने के लिए अखिलेश यादव को लाने की कोशिश अब भी चल रही है। रैली में अजीत सिंह पर किसानों, जाट समेत दूसरे वर्गों को साधने का जिम्मा होगा।

रैली में शामिल होने के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के पहुंचने की संभावना है। रैली स्थल पर ही हैलीपैड बनाया गया है। वहीं, रैली स्थल तक लोगों को पहुंचने में सुविधा रहे। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता जुटे हैं। लोगों से रैली में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। रैली को लेकर नॉलेज पार्क में तैयारी चल रही है। पंडाल बनकर तैयार हो चुका है। नेताओं की सुविधा के लिए मंच पर कूलर भी लगाए गए हैं। रैली में लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com