पूर्व मंत्री ने बढ़ायी गठबंधन की मुश्किलें, मेनका गांधी को समर्थन देने का किया ऐलान

सुलतानपुर : मायावती सरकार में मंत्री रहे विनोद सिंह ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया। उनके इस फैसले से सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। बसपा से नाराज पूर्व मंत्री ने भाजपा का साथ देने का ऐलान किया। सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार पर करारा हमला करते हुए उन्होंने कहा है कि जब से मैं राजनीति में हूं, मेरा प्रयास है कि किसी भी प्रकार का अपराध एवं अपराधियों को जनपद में सामाजिक व राजनीतिक संरक्षण नहीं मिले। इसीलिए एक समय कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के सदस्य रहने के बावजूद मैने धर्म, जाति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बसपा उम्मीदवार गीता सरोज को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समर्थन दिया था।
विनोद सिंह ने कहा कि इस बार भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। इसलिए अपराधी तत्व राजनीति में सफल नहीं हो पाएं। जिले में सुख शांति, विकास के लिए वह भाजपा लोकसभाा उम्मीदवार मेनका गांधी को को पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। विनोद सिंह बसपा कार्यकाल में रह पर्यटन मंत्री रह चुके हैं। गठबंधन उम्मीदवार चंद्रभद्र उर्फ सोनू सिंह के विरोध में उन्होंने मेनका गांधी को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे सुलतानपुर के सियासी समर में भाजपा को और अधिक मजबूती मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com