सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन फिल्म में 11 कट भी लगाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बन रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की र‍िलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के चंद घंटो बाद सेंसर बोर्ड ने भी र‍िलीज को क्लीन च‍िट दे दी. खबरें हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है. लेकिन फिल्म में 11 कट भी लगाए जाने की बात सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर एक र‍िपोर्ट को साझा कर वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी में सेंसर बोर्ड ने 11 कट लगाए हैं.फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी की अवधि 2 घंटे 10 मिनट और 53 सेकेंड है. इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. द प्रिंट की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सेंसर बोर्ड ने बीते हफ्ते फिल्म देखी थी. इसे देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को कई सीन्स पर हटाने और मॉड‍िफाई करने को कहा था.

सेंसर ने फिल्म से सांप्रदाय‍िक डायलॉग्स और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह का मजाक बनाने वाले सीन्स को भी हटाने को कहा. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म में कई कई एंटी टेरर सीन्स भी थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटवा द‍िया है.

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गंभीर आरोप लगाए थे. मनसे ने कहा था कि किसी फिल्म की रिलीज से 58 दिन पहले फाइनल कॉपी सेंसर के पास भेजी जाती है. ऐसे में प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म को कैसे विशेष रियायत दी गई. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा जनवरी में हुई थी और ये फिल्म 39 दिन में बनकर तैयार हो गई. मनसे ने सेंसर चीफ से इस्तीफ़ा भी मांगा था.

बता दें ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक का कांग्रेस समेत कई दल लगातार विरोध कर रहे हैं. पार्टियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म का रिलीज होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे वोटर्स भाजपा की ओर आकर्षित होंगे. कंटेंट को लेकर विवाद के चलते मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी.

मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. फिल्म को सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड दोनों ही जगहों से ग्रीन स‍िग्नल मिल गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com