सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जानिए सुस्त मांग से आई कीमतों में कितनी गिरावट

गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 405 रुपये सस्ता होकर 32,385 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के कारण सोना सस्ता हुआ है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 104 रुपये सस्ती होकर 38,246 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान रही है। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

इसके अलावा, सकारात्मक वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के संकेतों ने सोने की सेफ हैवन वाली अपील को कम करने का काम किया है, जिसने निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर डाला है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हाजिर बाजार में 1,276.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.10 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुई है। बुधवार को दिल्ली में बुलियन मार्केट महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहा था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला लोना क्रमश: 405 रुपये एवं 395 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,385 रुपये और 32,225 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 26,300 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com