न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आज एक बच्ची को जन्म देकर मां बनने का सुख प्राप्त किया. उन्होंने ऑकलैंड के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. इस बच्चे के जन्म के साथ ही वह दुनिया की दूसरी ऐसी महिला बन गई जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए संतान को जन्म दिया है. बता दें कि जेसिंडा और उनके पति क्लार्क गेफोर्ड की यह पहली संतान है. डॉक्टर्स के मुताबिक बच्ची का वजन 3.3 किलोग्राम है और वह स्वस्थ है.
जेसिंडा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि हम उन्हीं सारी भावनाओं से गुजर रहे हैं जिससे नए माता-पिता गुजरते हैं. साथ ही हम कई लोगों से मिली शुभकामनाओं के लिए भी आभारी हैं.’ गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री का पद सँभालने के बाद इस महीने जनवरी में उन्होंने अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal