इण्टर-कैम्पस फुटबाल : जूनियर वर्ग में सीएमएस गोमती नगर-I कैम्पस चैम्पियन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित की जा रही इन्टर-कैम्पस फुटबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का फाइनल मैच आज सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के बीच खेला गया। रोमांचकारी मुकाबले में दोनों ही टीमों ने सुन्दर तालमेल, दमखम एवं तकनीक का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर कई जबरदस्त आक्रमण किये, परन्तु पहली सफलता गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) को मिली, जब पहले हॉफ के 28वें मिनट में रौनक यादव ने एकाकी प्रयास करते हुए बेहतरीन गोल कर गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) को 1-0 की बढ़त दिला दी, परन्तु यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दूसरे हाफ के 14वें मिनट में गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को पेनाल्टी मिली, जिसे मास्टर अभि सिंह ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके उपरान्त, खेल समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अन्त में, अवरोध भंजन का सहारा लिया गया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने 4-1 से जीत दर्ज कर जूनियर वर्ग की चैम्पियनशिप अपने नाम की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com