रिकॉर्ड चार लाख 79 हजार 505 मतों से जीते मोदी

तोड़ा अपना ही रिकार्ड, जताया काशीवालों का आभार

लखनऊ : देश की सबसे हाई प्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने रिकॉर्ड मतों से दोबारा जीत हासिल की है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने वाराणसी में अपना पिछला रिकार्ड भी तोड़ दिया। पिछली बार पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 मतों से हराया था। वर्ष 2014 में तब भाजपा के संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी को कुल 5,81,022 मत मिला था। दूसरे स्‍थान पर रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिला था।

उधर, चुनाव में हार देख गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव ने जिला प्रशासन पर मतदान प्रतिशत में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, पहले 56.97 फीसदी मतदान होना बताया गया था। और अब 57.09 फीसदी मतदान बताया जा रहा है। इससे 50 हजार वोटों की हेराफेरी हुई है। जो जीत व हार के अंतर के काफी मायने रखते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत ऑब्जर्वर से की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com