डॉ. जोशी के उत्तराधिकारी बने सत्यदेव पचौरी ने फहराया परचम

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही तेज गति से चली मोदी लहर ने विपक्षियों के मंसूबे हवा में उड़ा दिए। सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी के उत्तराधिकारी बनकर मैदान में उतरे प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने 468937 वोट पाकर कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 155934 मतों से करारी शिकस्त देकर इस सीट पर भगवा परचम फहरा दिया।कानपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा से सत्यदेव पचौरी, कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सपा के पूर्व विधायक रामकुमार किस्मत आजमाने उतरे थे। मोदी लहर को भांपने में पूरी तरह विफल कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस सीट पर तीन बार सांसद रह चुके पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की व्यक्तिगत छवि दिल्ली की राह आसान करेगी। वहीं, सपा-बसपा गठबंधन को दलित, पिछड़ा और मुस्लिम मतों के गठजोड़ पर भरोसा था, लेकिन भाजपा मोदी का चेहरा लेकर मतदाताओं के बीच थी। गुरुवार को मतगणना शुरू हुई तो पहले चरण से ही इशारा मिल गया कि इस चुनाव में कानपुर के मतदाता के बीच सिर्फ और सिर्फ मोदी फैक्टर ने ही काम किया है।
पहले चरण से ही लीड के साथ कदम बढ़ाने वाले पचौरी ने आखिरी चरण तक कहीं रफ्तार कम ही नहीं की। कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल संघर्ष करते दूर तक चले जरूर लेकिन, आखिरी परिणाम आने तक 155934 मतों के भारी अंतर के साथ दूसरे स्थान पर ठिठककर रह गए। वहीं, जातिगत समीकरणों का हश्र वही हुआ जो अब तक यहां सपा और बसपा की रणनीति का होता रहा है। बेशक, इस बार सपा-बसपा गठबंधन के साथ थी लेकिन, 48275 मतों पर ही सिमट कर रह गई।

किसे कितने मिले मत

468937 मत सत्यदेव पचौरी को मिले
313003 वोट श्रीप्रकाश जायसवाल को मिले
48275 वोट पर सिमट गए रामकुमार।

इस तरह पचौरी ने राउंड वार बनाई बढ़त

शुरू से ही वोटों में लगातार मिल रही बढ़त ने भाजपा प्रत्याशी को जीत के लिए आश्वास्त कर दिया, वहीं प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी के चेहरे पर निराशा साफ नजर आने लगी। भाजपा प्रत्याशी 2,24,015 वोट लेकर 77721 मतों से बढ़त बनाए थे, तब प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी 1,46,384 वोट और गठबंधन प्रत्याशी को 22187 मत मिल चुके थे। 219363 मतों की गणना में भाजपा को 126315, कांग्रेस को 77959 तथा गठबंधन प्रत्याशी को 11816 वोट मिले थे। दसवें राउंड की मतगणना तक भाजपा को 59925, कांग्रेस को 31057 और गठबंधन को 5268 वोट प्राप्त हो चुके थे। आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी का ग्राफ कुछ गिरा हालांकि 23593 वोटों से बढ़त बनाए रखी। इसमें भाजपा को 51097, कांग्रेस को 27504 और गठबंधन को 3942 वोट मिले थे। 
सातवें चरण की मतगणना तक भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी 26 हजार 419 वोटों से बढ़त बनाई, इस राउंड में भाजपा को 44956, कांग्रेस को 18531, गठबंधन को 3334 वोट मिले। चौथे राउंड में भाजपा को 26175, कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 9420 और गठबंधन प्रत्याशी रामकुमार को 1434 वोट मिले थे। पहले राउंड में भाजपा के सत्यदेव पचौरी को 4489, कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल को 2418 और गठबंधन के रामकुमार को 332 मिले।

दसवें राउंड के बाद भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

दस राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी की लगातार बढ़त बनाए रहने से भाजपाई जीत को लेकर आश्वस्त हो चुके थे। जीत का अंतर इतना अधिक हो गया कि दोपहर में ही समर्थक खुशियां मनाने लगे। भाजपा कार्यालय से लेकर सड़कों पर समर्थक रंग-गुलाल उड़ाने के साथ मिठाइयां बांटने लगे। निर्णायक बढ़त मिलने से भाजपा प्रत्याशी भी जीत को लेकर आश्वास्त हो गए, वहीं प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आने लगी थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com