मनोज तिवारी ने स्मार्ट मीटर (सीसी टीवी) से लैस ‘रिगो’ टैक्सी किया लांच

नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली प्रदेश के अध्य़क्ष मनोज तिवारी ने रविवार को स्मार्ट मीटर (सीसी टीवी) से लैस ‘रिगो’ टैक्सी को लांच किया। इससे अब दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी क्योंकि टैक्सी में लगा स्मार्ट मीटर (सीसी टीवी) न सिर्फ यात्रियों की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ देगा बल्कि किसी परेशानी की स्थिति में पुलिस, ‘रिगो’ मुख्यालय और परिवार के व्यक्ति तक उसकी सूचना तुरंत पहुंच जाएगी। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने जब ‘रिगो’ टैक्सी की सुविधाओं और महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के बारे में जाना तो उन्होंने ‘रिगो’ टैक्सी के सीईओ कुलदीप सेंगर को बधाई देते हुए कहा यह सुविधा ओला-ऊबर की तुलना में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक बेहतर सुविधा है और इससे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते अपराध पर रोक लगेगी।

इस दौरान उन्होंने ‘रिगो’ टैक्सी के सैकड़ों ड्राइवरों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की इस आधुनिकतम और नई सुविधा से दिल्ली को और भी सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं ‘रिगो’ टैक्सी के सीईओ कुलदीप सेंगर ने वादा किया कि जिस तरह से अन्य टैक्सियों में आए दिन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ घटनाएं सुनने को मिलती रहती है, उससे ‘रिगो’ टैक्सी पूरी तरह से निजात दिलाएगी और लोगों को सुरक्षित यात्रा में मददगार बनेगी। उल्लेखनीय है कि यात्रियों को फिलहाल ओला-ऊबर की सुविधाएं मिल तो जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ऐसा देखा जा रहा है कि ओला-ऊबर की सुविधा लेने के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। सेंगर ने कहा कि ऐसी घटनाओं को देखते हुए ही ‘रिगो’ टैक्सी ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है ताकि देर रात में भी कामकाजी महिलाएं अपने घर सुरक्षित पहुंच सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com