250 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरा करने पर हॉकी इंडिया ने मनप्रीत सिंह को दी बधाई

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को 250 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरा करने पर हॉकी इंडिया ने बधाई दी है। एफआईएच मेन्स हॉकी सीरीज फाइनल में रूस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मनप्रीत ने यह उपलब्धि हासिल की। करिश्माई मिडफील्डर मनप्रीत वर्ष ने 2017 में पुरुषों की हॉकी विश्व लीग फाइनल के दौरान इसी स्टेडियम में अपना 200 वां मैच भी खेला था, जहां भारत ने कांस्य पदक जीता था। अपने 250 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने पर मनप्रीत ने कहा कि कलिंगा हॉकी स्टेडियम मेरे लिए एक बहुत ही विशेष स्थल है क्योंकि मैंने इस स्टेडियम में दो बड़े मील के पत्थर हासिल किए हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस खेल में मैं हूं। यह मेरे परिवार, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ के समर्थन के बिना नहीं हो सकता था।

नर्ष 2011 में पुरुष टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करने वाले मनप्रीत के लिए, सबसे यादगार मैच 2014 इंचियोन में एशियाई खेलों का फाइनल था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण जीता था। उन्होंने 2017 में एशिया कप और 2018 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने भुवनेश्वर में 2018 पुरुष विश्व कप में भी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com