कैप्टन मंत्रिपरिषद में फेरबदल, बदला सिद्धू का मंत्रालय

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राज्य मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया है। कैप्टन के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार करने वाले सिद्धू का इस फेरबदल में मंत्रालय भी बदल दिया गया है। अब उन्हें ऊर्जा एवं नवीन-नवकरणीय ऊर्जा मंत्री बनाया गया है। इससे पहले वे संस्कृति, पर्यटन एवं शहरी विकास मंत्री थे। सिद्धू के अलावा छह अन्य मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल किए गए हैं। मुख्यमंत्री सिंह ने चंडीगढ़ में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी, जिसमें सिद्धू शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। सिद्धू से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी लेकर ब्रह्म महिंद्रा को सौंपा गया है। अन्य जिन मंत्रियों के विभागों में मामूली फेरबदल किए गए हैं उनमें चरणजीत सिंह चन्नी, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखविंदर सिंह सरकारिया, मनप्रीत सिंह बादल शामिल हैं।

इससे पहले सिद्धू ने अमरिंदर पर निशाना साधते हुए कहा था कि शहरी इलाकों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जो अनुचित है। हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है। सिद्धू ने कहा, ”पार्टी के प्रदर्शन के लिए मुझ पर निशाना साधना गलत है। मुझे महत्वहीन नहीं समझा जा सकता है। सिर्फ मेरे ही खिलाफ एक्शन क्यों लिया जा रहा है? हार की जिम्मेदारी सामूहिक है। कुछ लोग मुझे पार्टी से बाहर निकालना चाहते हैं।”  अमरिंदर ने हाल ही में कहा था कि राज्य के शहरी इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मंत्री के तौर पर सिद्धू के प्रदर्शन की समीक्षा की जरूरत है और वह अपना विभाग संभाल पाने में सक्षम नहीं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com