तेवर सख्त : सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचे अफसर वरना होगी कार्रवाई : सीएम योगी

लखनऊ : सीएम योगी ने सूबे के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों समेत सभी अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी अधिकारी इस निर्देश का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। योगी के ये निर्देश गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करके दिए गये हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद से राजकाज को लेकर काफी सख्त हो गये हैं। केंद्र में मोदी सरकार के दोबारा सत्तारुढ़ होते ही उन्होंने अधिकारियों की नकेल कसना शुरु कर दिया। करीब दस दिन तक लगातार उन्होंने विभिन्न विभागों के काम काज की समीक्षा की। प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों को भी राजधानी बुलाकर उनके साथ बैठक की थी।

उस दौरान भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि कम से कम दो घंटे वे कार्यालय में बैठकर जनता की समस्या सुनें और उसका निराकरण करें। उस समय मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों से यह भी कहा था कि सभी वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भी करें और विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण करें। उन्होंने शासन में नियुक्त अधिकारियों को भी जिलों का दौरा करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वयं मंडलीय स्तर के जिलों का दौरा करने का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी 30 जून को सहारनपुर का दौरा करके वहां मंडलीय समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह किसी गांव का भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं।  इसके अलावा योगी ने दागी और भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को जबरिया सेवानिवृत्त करने का भी निर्देश दिया है। उनके इस निर्देश के अनुपालन में शासन स्तर पर दागी अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भी बनने लगी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com