बनारस पहुंचे पीएम मोदी, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण

वाराणसी। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर शनिवार को भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से उनकी अगवानी की। वहीं भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डाॅ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री का कतारबद्ध होकर स्वागत किया।

स्वागत की औपचारिकताओं के बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के मूर्ति पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया। इस दौरान कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा, नॉर्दन कोल फील्ड लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी प्रभात कुमार सिंहा की भी मौजूदगी रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com